December 24, 2025

झज्जर शहर में 455 पथ विक्रेताओं ने उठाया पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ

शहरी परियोजना अधिकारी मनीषा देवी ने दी जानकारी
झज्जर, स्थानीय नगर परिषद कार्यालय द्वारा डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और डीएमसी जगनिवास के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के लाइसेंस बना कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी शहरी परियोजना अधिकारी मनीषा देवी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत विशेष रूप से स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मदद मुहैया करवाने उद्देश्य से शुरू की गई है,जिसका उद्देश्य पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपए तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सहायता, नियमित पुन: भुगतान को प्रोत्साहन देना, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है।
उन्होने बताया कि 717 पथ विक्रेताओं को सत्यापन उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं,जिनमें 455 पथ विक्रेताओं को 10 हज़ार रूपए का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है,इसके अलावा 65 स्ट्रीट वेंडर्स को 20 हज़ार रुपए तथा 22 स्ट्रीट वेंडर्स को 50 हजार रुपए का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लिए गए लोन के ब्याज पर सब्सिडी भी सरकार द्वारा दी जाती है, ताकि स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। वेंडर्स को प्रदान की जाने वाली दस हज़ार रुपए के लोन की अवधि एक वर्ष की होगी, इसको पूरा करने के बाद 20 हज़ार रुपए व इससे अगले वर्ष 50 हज़ार रुपए का ऋण प्रार्थी को मिल सकता है। इस योजना के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए झज्जर स्थित नगर परिषद कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *