December 24, 2025

बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में 4 की मौत-कई घायल

सरकार ने लगाया कर्फ्यू

ढाका, बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव एक बार फिर उफान पर है। बुधवार को नेशनल सिटिजन पार्टी की रैली के दौरान गोपालगंज जिले में भीषण हिंसा भड़क गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक लोग घायल हो गए। हिंसा में जान गंवाने वालों में दीप्तो साहा, रमजान काजी, सोहले और ईमान शामिल हैं। घटना की संवेदनशीलता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि गोपालगंज प्रधानमंत्री शेख हसीना का गृह जिला है और उनके पिता शेख मुजीब-उर-रहमान का जन्मस्थल भी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पोरा पार्क में नेशनल सिटिजन पार्टी की रैली आयोजित होनी थी, जिसका अवामी लीग के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। उन्होंने कथित रूप से रैली का रास्ता रोकने के लिए सड़कों पर पेड़ गिरा दिए और हथियारों से लैस होकर विरोध किया। बाद में स्थिति बिगड़ते ही सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, और रैली स्थल पर भी हमला किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई लोगों को गोली लगी। दीप्तो साहा, जो किसी राजनीतिक संगठन से नहीं जुड़ा था, दुकान लौटते वक्त गोली का शिकार हुआ। एक दुकानदार ने बताया, “मैंने सुरक्षाबलों को फायरिंग करते देखा और दो लोग गोली लगते ही नीचे गिर पड़े।”

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दक्षिणी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही गोपालगंज की सभी स्कूल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। गोपालगंज के सिविल सर्जन अबू सैयद मोहम्मद फारूक ने बताया कि मरने वालों की संख्या 4 है और घायल 13 से अधिक हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में शेख हसीना भारत में निर्वासन में रह रही हैं और बांग्लादेश में उनकी पार्टी अवामी लीग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस हिंसा के बाद अवामी लीग के कार्यकर्ताओं पर सरकारी कार्रवाई और तेज हो सकती है। अवामी लीग के कई नेता पहले से ही भूमिगत हैं, और इस घटना ने उनके खिलाफ कार्रवाई को और तीव्र कर दिया है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है और सरकार की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *