December 22, 2025

नांगल चौधरी हलके की 38 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री से स्वीकृति के बाद 25 करोड़ रुपये से अधिक के टेंडर जारी

नारनौल, हरियाणा सरकार की प्रत्येक विधानसभा में 25 करोड़ रुपए की लागत से लोकनिर्माण विभाग की सड़कों का जीर्णोद्धार करने की योजना के तहत नांगल चौधरी हलके की 38 सड़कों के इस कार्य के लिए टैंडर आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से अधिकांश सड़कों पर जुलाई अगस्त महीने में काम प्रारंभ ही होगा। इनमें एक से अधिक गांवों को जोड़ने वाली कई सड़कों की चौड़ाई 12 फ़ुट से बढ़ाकर 18 फ़ुट करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंज़ूरी दी है जिनमें मुख्य रूप से अक़बरपुर से भुंगारका एवं भांखरी से बदोपुर रोड हैं। इसके अलावा आकोली, नेहरूनगर, इकबालपुर नंगली, भोजावास, नांगल कालिया, सिरोही भाली, दताल, ढाणी जाजमा, अमरपुरा, बूढवाल, नायन, ढाणी कांकड़वाली, बखरीजा, ख्वाजपुर, बामनवास, सरेली, ढाणी कुम्भावाली ढाणी प्रेमावाली, गोद, बलाह खुर्द, बखरीजा, थनवास, मूसनोता,शिमली, दोंखेरा, गोलवा, जादुपुर, चैकमलिकपुर, मुलोदी, मुरारीपुर, टहला, मुकन्दपुरा, गांवों के एप्रोच रोड शामिल हैं। नांगल चौधरी के विधायक डा अभय सिंह यादव की सिफ़ारिश पर की जाने इन रोड़ों के पुनर्निर्माण के बाद हलके की अधिकांश सड़कें अच्छी हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त मार्केटिंग बोर्ड द्वारा निर्मित सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्दी ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *