अमेरिका भेजने के नाम पर 36 लाख ठगे, केस दर्ज
गुरदासपुर: पंजाब के जिला गुरदासपुर के थाना सदर की पुलिस ने अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में गुरनाम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी हरदोछन्नी ने बताया कि उसका बेटा प्रीत सिंह विदेश जाकर आजीविका कमाना चाहता था। आरोपियों ने झांसा देकर उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 36 लाख 87 हजार 400 रुपए ले लिए। पैसे लेने के बावजूद न तो उसके बेटे को अमेरिका भेजा गया और न ही उसके पैसे ही लौटाए गए।
मामले की जांच कर रहे एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी किशोरी लाल, बलविंदर पाल, सुखविंदर पाल, लखविंदर कुमार, हरप्रीत सिंह निवासी हरदोछन्नी थाना सदर और रणजीत सिंह निवासी खहरा कोटली, थाना कलानौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
