December 24, 2025

फतेहगढ़ साहिब में संगतों की सुविधा के लिए 3400 पुलिस कर्मी तैनात

22 पार्किंग स्थल, शटल बस सेवा भी उपलब्ध

फतेहगढ़ साहिब, शहीदी सभा के मद्देनजर पुलिस के विशेष महानिदेशक (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों- बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह, की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिवसीय वार्षिक शहीदी सभा 25 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2025 तक फतेहगढ़ साहिब में होगी।

उल्लेखनीय है कि पूरे क्षेत्र को योजनाबद्ध ढंग से छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है और दुनिया भर से आने वाली लाखों संगतों की सुरक्षा, सुचारू आवागमन तथा आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए छह पुलिस अधीक्षक और 24 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों की निगरानी में 3400 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला, जिनके साथ डीआईजी रोपड़ रेंज नानक सिंह तथा एसएसपी फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल भी मौजूद थे, ने शहीदी सभा के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों को लगन से कार्य करने की हिदायत दी। सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 22 पार्किंग स्लॉट रखे गये हैं तथा पार्किंग क्षेत्र से गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के बीच शटल बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। निर्विघ्न ट्रैफिक प्रबंधन एवं संगतों की न्यूनतम असुविधा के लिए पुलिस ने गूगल के सहयोग से पार्किंगों के लिए रीयल-टाइम जियो-टैगिंग तथा श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए साइन बोर्ड लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि संगतों की सहायता के लिए छह हेल्प डेस्क, जिनमें एक पुलिस डेस्क, चिकित्सा सहायता एवं अग्निशमन यंत्र शामिल हैं, भी स्थापित किये गये हैं। इसके अलावा, एक एकीकृत कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

विशेष डीजीपी ने कहा कि समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधों की निगरानी के लिए छह ड्रोन एवं 300 सीसीटीवी कैमरे उपयोग किए जा रहे हैं। इस दौरान, सड़क सुरक्षा को बढ़ाने एवं धुंध के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए एक पहलकदमी के तहत पुलिस टीमों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर स्टिकर भी लगाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *