December 23, 2025

राष्ट्रीय इंटक कार्यकारिणी की 315वीं बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न

श्रमिकों के अधिकारों और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा के मुद्दों पर लिया संकल्प

नई दिल्ली, भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 315वीं बैठक नई दिल्ली में प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीव रेड्डी ने की। बैठक में विशेष रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह तथा लोकसभा सांसद तारिक अनवर उपस्थित रहे।

बैठक में श्रमिकों के अधिकारों, रोजगार योजनाओं, सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा और निजीकरण के विरोध पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें श्रमिक सहकारी समितियों के गठन की आवश्यकता पर बल दिया गया, औद्योगिक श्रमिकों की समस्याओं के समाधान और चार लेबर कोड का विरोध करते हुए न्यूनतम वेतन 26,000 रूपये तय करने की मांग की गई। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के विस्तार और संरक्षण को लेकर भी संगठन ने अपना रुख स्पष्ट किया।

बैठक में देशभर से आए इंटक के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे। हिमाचल प्रदेश से इंटक प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह, प्रदेश महासचिव और राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने भी बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया। कामरेड जगत राम शर्मा ने कहा कि इंटक और कांग्रेस का रिश्ता चोली-दामन का है। इंटक कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए पूरी ताक़त से काम करेगी और राहुल गांधी के नेतृत्व का पुरजोर समर्थन करती है।

बैठक के अंत में देश के श्रमिकों के हक़ में संघर्ष तेज़ करने और सरकार से संवाद जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *