March 14, 2025

बाल सत्र के लिए जिला ऊना के 3 छात्र चयनित

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक : हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वाधान में हो रहे डिजिटल बाल मेला “बच्चों की सरकार कैसी हो” के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर के छात्र कुणाल कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र ने अपने सुझाव वीडियो के माध्यम से रखे थे कि अगर उसे अपने राज्य में मंत्री पद मिलता है तो वह क्या करेगा । जिला ऊना में इसमें 3 छात्रों का चयन हुआ है, जो कि 12 जून को विशेष विधानसभा “बाल सत्र” में भाग लेंगे ।इसमें देशभर के 68 बच्चे बाल मुद्दों पर सरकार और समाज के सामने अपनी आवाज मुखर करेंगे। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सतनाम कौर, अधीक्षक राजीव शर्मा, प्रवक्ता किरण बाला , रजनी सूद, गीतिका तथा स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।