December 25, 2025

27-सुंदरनगर विधानसभा चुनाव के लिए तैनात महिला तथा दिव्यांग चुनावी दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना।

सुंदरनगर, 31 मई 2024।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि 1 जून को होने वाले आम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 60-सलापड़1 और 29-फिल्ड होस्टल बीबीएमबी कॉलोनी के लिए महिला चुनावी दलों को तथा 23-बडोह मतदान केंन्द्र के लिए दिव्यांग चुनावी दल को उनके गंतव्य स्थानों के लिए मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर विधान सभा क्षेत्र के 114 मतदान केंद्रों में मतदान होगा, जिसमें 2 मतदान केंन्द्रों में महिला चुनावी कर्मी तथा 01 मतदान केन्द्र में दिव्यांग चुनावी कर्मियों की तैनाती की गई है। महिला कर्मियों के प्रत्येक मतदान केंद्र में 4 महिला मतदान कर्मी के साथ 2 महिला सुरक्षा कर्मियों तथा दिव्यांग चुनावी कर्मियों के प्रत्येक मतदान केंद्र में 4 दिव्यांग मतदान कर्मी के साथ 2 सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती रहेगी।

साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून को प्रातः 7 बजे से साँय 6 बजे तक मतदान कराएं जाएंगे। इसके उपरांत ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच जेएनजीईसी में बने मतगणना केन्द्र लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *