December 27, 2025

नूरपूर विधानसभा की 27 टीमें “वॉलीबाल कार्निवल” में अपना अपना जोहर दिखाने को हैं तैयार: अखिल बख्शी

बेबाक़ शर्मा, जसूर: “हम हैं तैयार, क्या आप भी हैं तैयार हो”। रणजीत बक्शी जनकल्याण फाउंडेशन जसूर की ओर से नूरपुर वॉलीबाल कार्निवल के तीसरे सीजन का आगाज आयोजन 11 अप्रैल से बदुही पंचायत के ग्राउंड में शुरू कर 13 अप्रैल तक किया जाएगा। सभा के अध्यक्ष अखिल बख्शी के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 31,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपए व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को इनाम स्वरूप पुरस्कार 11,000 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 7,100 रुपये की राशि रखी गई है।
रणजीत बक्शी जनकल्याण फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिल बख्शी के अनुसार नूरपूर विधानसभा की कुल 27 टीमों द्वारा खेल के मैदान में अपना अपना जोहर दिखाने के लिए तैयारी की जा चुकी है।
उन्होंने एक भेंट में कहा कि हमारी जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा ऐसी खेल प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी क्रूर लत से दूर रखकर खेलों मे उनको उच्च अवसर मुहैया करबाने के साथ साथ युवाओ को अपना जीवन बेहतर रखना भी है। उन्होंने कहा हर बार की तरहा इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं रंजीत बक्शी जनकल्याण फाउंडेशन नूरपुर स्थित जसूर द्वारा करवाई जा रही है। केन्द्रीय सरकार से रजिस्टर इस संस्था के माध्यम से नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे कई युवा है जो रंजीत बक्शी जनकल्याण फाउंडेशन के बैनर तले निकल कर अपना भविष्य बना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *