कण्डाघाट में 230 प्रतिभागियों ने खंड स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण में लिया हिस्सा
सोलन, कमल जीत: शिक्षा विभाग के खंड स्त्रोत कार्यालय कण्डाघाट ने खंड स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में खंड के प्रारम्भिक, माध्यमिक और सीनियर सेकेण्डरी स्कूलों की स्कूल प्रबंधन समितियों के 230 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसके उद्घाटन सत्र में सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्डाघाट के प्रधानाचार्य कुलदीप सूर्या ने प्रतिभागियों से अनुभव साँझा करते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। सोलन डाइट से गोविंद ठाकुर ने स्कूलों में सोशल आडिट, कार्यशाला में स्त्रोत व्यक्ति हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति से रमेश ठाकुर व प्रथम फाउंडेशन से अरुण ठाकुर ने स्कूल में अभिभावक संघ के गठन, एसएमसी की भूमिका, नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में बीआरसी ऑफिस से नीशा, अश्विनी व भूमिदत सहित कई अध्यापक व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
