February 23, 2025

समाधान शिवरों में आईं 22 शिकायतें

शिकायतों को लंबित न रखें ‌अधिकारी : डीसी डा. विवेक भारती

नारनौल, 5 दिसंबर। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला व उप मंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज उपायुक्त डा. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में नागरिकों की शिकायतें सुनीं। जिला में आज कुल 22 शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद थी।
डीसी ने बताया कि जिला में लग रहे समाधान शिविरों में नागरिकों का त्वरित गति से समाधान हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए। कोई भी शिकायत ज्यादा समय तक लंबित नहीं होनी चाहिए। लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना हम सब की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मनजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।