अगमपुर अनाज मंडी में 17273 मीट्रिक टन धान खरीदा गया- मनदीप ढिल्लों
किसान धान की पराली को जलाने के बजाय उसे खेत में जोत दें
सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब
श्री आनंदपुर साहिब मार्केट कमेटी के अंतर्गत स्थापित सभी 12 खरीद केंद्रों में अब तक 17273 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 17273 मीट्रिक टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है।
उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने स्वयं व अन्य अधिकारियों को अनाज मंडियों का दौरा कर खरीद, उठान व व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए मनदीप सिंह ढिल्लों एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब ने बताया कि खरीदे गए धान के भुगतान के रूप में किसानों के बैंक खातों में पैसे जमा किए जा रहे हैं और मंडियों में खरीदे गए धान में से 4400 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
खरीद के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव मार्केट कमेटी सुरिंदरपाल ने बताया कि पनग्रेन से 5490 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 10167 मीट्रिक टन और एफसीआई से 1616 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए सब्सिडी और कृषि मशीनरी प्रदान की है, जिसका उपयोग करके पराली को आग लगाने की बजाय खेत में ही जोत देना चाहिए। इसलिए किसानों को पराली जलाने के बजाय पराली प्रबंधन के लिए कृषि मशीनरी के इस्तेमाल को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि पर्यावरण प्रदूषण को खत्म किया जा सके।
