April 17, 2025

शेयर बाजार धड़ाम- निवेशकों के 16 लाख करोड़ डूबे

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार बढ़ना है, जिसने वैश्विक वित्तीय बाजारों को चिंता में डाल दिया है। कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स में 3,900 अंकों की गिरावट हुई। वहीं, निफ्टी भी 22,000 के अपने अहम स्तर से नीचे आ गया है, जिससे बाजार में निवेशकों को 16 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार छिड़ चुका है। पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए थे। इसके जवाब में, चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगा दिया है। दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक संघर्ष के कारण वैश्विक स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने की संभावना है।

अर्थशास्त्री पंकज जयसवाल ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया पहली बार रिसेट मोड में है, जिसके कारण भारत समेत दुनिया के शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई है। ट्रेड वार के कारण दुनिया में मंदी और महंगाई का खतरा है और इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर ही होगा। आर्थिक मंदी की चिंता के कारण भारत सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है।

जापान का निक्केई 7 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंग 10.5 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। दोपहर के कारोबार तक, भारत के बाजार में भी नकारात्मक सेंटीमेंट देखा जा रहा है। बीएसई पर सभी 13 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निफ्टी आईटी में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।