December 24, 2025

जिला में 12616 यूडीआईडी कार्ड जारी: गुरसिमर सिंह

दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश

मंडी, 30 जून।

जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने बताया कि मंडी जिला में 12,616 यूडीआईडी कार्ड तैयार किए जा चुके हैं तथा लंबित यूडीआईडी कार्ड का शीघ्र निपटारा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एसडीएम मंडी सदर तथा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के बाहर बने रैंप को सुधारने तथा मंडी बस अड्डा में दिव्यांगजन व महिलाओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष निर्मित करने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को जरूरी आदेश दिए।
मैनुअल स्वकैंजर अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर दस्ताने व मास्क उपलब्ध करवाए जाएं तथा साल में एक बार उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जा जाए। सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ व ग्रेच्युटी का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए जिसके लिए उन्होंने शहरी निकाय के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए।
राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के तहत गठित मंडी जिला की स्थानीय स्तर समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरसिमर सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सरकार द्वारा कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिसके प्रसार-प्रचार के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांगता के कारण अपने स्तर पर कानूनी रूप से बाध्यकारी निर्णय लेने में असमर्थ हैं, को समिति संरक्षक नियुक्त करने का अधिकार है।
अल्पसंख्यक के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के कल्याणार्थ विभिन्न छात्रवृति, कौशल उन्नयन तथा आर्थिक क्रियाकलापों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जाए।
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी समीर ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम मंडी के मेयर विरेन्द्र भट्ट, डीएसपी दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 दिपाली शर्मा, जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक, आईसीडीएस अजय बदरेल, जिला प्रबंधक, जिला अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम नीलम कुमारी सहित समितियों के अन्य गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *