December 23, 2025

जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी नहर में गिरने से 11 की मौत

गोंडा, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

यह दर्दनाक घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग एक बोलेरो में सवार होकर प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। गाड़ी के पानी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भारी पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक 11 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी।

घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *