March 13, 2025

डी ए वी स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

1 min read

दौलतपुर चौक, 20 मई ( संजीव डोगरा ): डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल दौलतपुर चौक में 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा के परिणाम में पाठशाला के छात्रों ने शत-प्रतिशत परिणाम देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसमें कनिष्का पुरी पुत्री रोहित पुरी एवं कातिक चंदेल पुत्र रणबीर सिंह ने क्रमशः 670 एवं 672 अंक लेकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह एवं निदेशक राजदेव राणा ने दोनों का मुंह मीठा करवा कर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रधानाचार्य अंजना राणा ने इस मौके पर सफल हुए विद्यार्थियों व् उनके अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर राजदेव सिंह राणा, स्कूल प्रबंधक समिति अध्यक्ष धर्मवीर सिंह कंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश कुमार, लेखा पर्यवेक्षक धर्म सिंह, मैनेजर कैप्टन गुरमीत सिंह सहित स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित रहा।