December 26, 2025

 पंजाब सरकार नवयुवकों को रोजग़ार के अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध-अमन अरोड़ा

चंडीगढ़, पंजाब के युवाओं के कौशल और कार्यकुश्लता में बढ़ौतरी करके उनको सांसारिक ज़रूरतों अनुसार रोजग़ार के अवसरों के लिए समर्थ बनाने के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन ( पी.एस.डी.एम.) ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक समझौता ( एम.ओ.यू.) सहीबद्ध किया है, जिसके अंतर्गत एक साल में 10 हज़ार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस समझौते पर डायरैक्टर पी.एस.डी.एम. अमृत सिंह और माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन इंडिया प्राईवेट लिमटिड में एजुकेशन के कंट्री हैड संजय ढींगरा की ओर से हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के लिए पूरे विभाग को बधाई देते हुए पंजाब के रोजग़ार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह समझौता पंजाब के 10, 000 नौजवानों को क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( ए.आई.), साईबर सुरक्षा और सस्टेनिबिलटी, डिजिटल प्रोडकटीविटी, रोजग़ार, इंग्लिश कम्यूनिकेशन सकिल्लज़, प्रौद्यौगिकी और उद्धम कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में अहम सिद्ध होगा। उन्होंने दोहराया कि विभाग द्वारा पंजाब के युवाओं को रोजग़ार के अवसर प्रदान करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।
समझौतो संबंधीं विस्तार में जानकारी देते हुए अमृत सिंह ने बताया कि साल 2024- 25 के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ किए गए इस समझौते में ऐसीं अलग- अलग पहलकदमियां शामिल है, जो पी.एस.डी.एम. के सहयोग के साथ शिक्षार्थियों की विशेष ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इन पहलकदमी का उदेश्य सांसारिक ज़रूरतों अनुसार युवाओं के कौशल और योग्यता को बढ़ाना है जिससे उनको ए.आई.के बोलबाले वाली अर्थव्यवस्था में रोजग़ार के अवसरों के समर्थ बनाया जा सके।
उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि रोजग़ार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग उद्योग की ज़रूरतों अनुसार कौशल मानवीय शक्ति प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य कंपनियों के साथ भी ऐसे समझौते सहीबद्ध किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *