November 21, 2024

आय में बढ़ोतरी करने के लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती अपनाएं किसान : जिलाधीश

बंगाणा

जिलाधीश ऊना राघव शर्मा के निर्देशों के बाद बागवानी विभाग ऊना की टीम ने उपमंडल बंगाणा के गांव का दौरा किया। बागवानी विभाग से उपनिदेशक डॉक्टर संतोष बक्शी व टीम ने क्षेत्र के किसानों को बागवानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। बागवानी उपनिदेशक संतोष कुमार बख्शी व बागवानी विभाग की टीम ने उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली, वडैहर, तनोह, कैहलवीं, शैली, रिवाड, भरमौर, लखरू में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे किसानों के खेतों का दौरा किया।बागवानी विभाग की टीम ने इस विजिट के दौरान ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की योजना बनाने वाले किसानों को ड्रैगन फ्रूट के लगाए के प्लांट्स का भ्रमण करवाया। टीम के सदस्यों ने कहा जिलाधीश ने गांव स्तर के ग्रामीणों को अपनी आर्थिकी में सुधार लाने के लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती अपनाने की सलाह दी है। क्षेत्र का कोई भी किसान व वागवान जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का इच्छुक है विभाग की टीम के साथ संपर्क कर सकता है। विभाग की टीम मौके पर जाकर किसान की भूमि का निरीक्षण करेगी व ड्रैगन फ्रूट का प्लांट लगाने के लिए किसानों की हर संभव सहायता करेगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट का प्लांट एक बार लगा कर किसान 25 से 30 वर्ष तक इसका फायदा ले सकता है। इस समय देशभर के बाजार में ड्रैगन फ्रूट की भारी मांग है। गौर रहे कि बागवानी विभाग द्वारा किसानों को मनरेगा के अधीन इस प्लांट को लगाने के लिए ₹100000 की राशि स्वीकृत की जा रही है। ड्रैगन फ्रूट की प्लांटेशन तक का कार्य विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। यहां तक की ड्रैगन फ्रूट के पौधे भी अनुदान पर किसानों को विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। विभाग के मुताबिक किसानों के पास अपनी आय में वृद्धि लाने के लिए यह एक अति उत्तम अवसर है। प्रशासन व विभाग की ओर से ड्रैगन फ्रूट को आने वाले समय में किसानों के लिए बेहतर माना जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ बागवानी विकास अधिकारी वीरेंद्र भारद्वाज, एस एम एस कमलेश कुमार भारद्वाज, बागवानी प्रसार अधिकारी अरशद और अनुपम शर्मा स्थानीय प्रधान अजय शर्मा ओमप्रकाश नरेश कुमार शक्ति चंद सुभाष चंद सुमनलता कार्तिक शर्मा शकुंतला देवी आशा समेत कई किसान मौजूद रहे।