आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री ने सबका आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए आज यहां हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम की ओर से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 51 लाख रुपये, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं की ओर से मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने 7.75 लाख रुपये , इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेन्द्र राजन ने क्षेत्र की जनता की ओर से 25 लाख रुपये तथा क्रशर एसोसिएशन, ऊना ने 11 लाख रुपये के चेक भेंट किए।मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंशदान आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे।
