October 16, 2024

पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर आ रही अड़चनें अब खत्म हो चुकी है

1 min read

चंडीगढ़,  पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर आ रही अड़चनें अब खत्म हो चुकी है। 15 अक्टूबर को 13,237 पंचायतों के लिए मतदान होने जा रहा है। चुनाव में सरपंच और पंच चुने जाएंगे। सरपंच के लिए गुलाबी बैलेट पेपर और पंच के लिए सफेद बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। वहीं राज्य चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने अपनी सारी ताकत लगा दी है, ताकि मतदाताओं को वह अपने पाले में कर सके। ज्यादातर गांवों में त्रिकोना मुकाबला दिख रहा है।

आप, कांग्रेस व भाजपा का समर्थन प्राप्त उम्मीदवार मैदान में हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए उक्त पार्टी के बड़े नेता भी फोन पर और गांव में जाकर संपर्क कर रहे हैं। पंचायत चुनाव किसी भी राजनीति पार्टी के निशान पर न लड़ने के लिए कानून लाया था, परंतु फिर भी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को लोग इस बात की जानकारी प्राप्त करते नजर आ रहे हैं कि कौन सा उम्मीदवार किस पार्टी से संबंधित है। उम्मीदवारों ने अपने वोटरों को पक्ष में करने के लिए उनके रिश्तेदारों तक संपर्क साधना शुरू कर दिया है, जहां तो रिश्तेदारों को वह उनके वहां बुला रहे हैं जहां फिर फोन पर उन्हें अपने उम्मीदवार को वोट डालने के लिए कह रहे हैं और रिश्तेदारों तक पहुंच बनाकर उम्मीदवार वोटरों को अपने हक में करने के लिए मैदान में डटे हुए हैं।

ब्लॉक की पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी अपने-अपने सामान को लेकर रवाना हुई। बीडीपीओ सुजानपुर जसवीर कौर तथा नोडल अधिकारी डीजे सिंह ने बताया कि ब्लॉक सुजानपुर की सभी पंचायत के लिए संबंधित आरो तथा उनकी टीमों को चुनाव करवाने हेतु सारा सामान मुहिया करवा दिया गया है। चुनाव आयोग की निर्देशानुसार सभी पार्टियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। थाना प्रभारी हरप्रीत कौर ने बताया कि पंचायत चुनाव में सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

15 अक्टूबर को 13,237 पंचायतों के लिए मतदान होगा। चुनाव में सरपंच और पंच चुने जाएंगे। सरपंच के लिए गुलाबी बैलेट पेपर और पंच के लिए सफेद बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। प्रिंसिपल अमनदीप कौर बराड़ ने बताया कि चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *